Sridevi Death: मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की मौत के 5 साल बाद उनके पति और फिल्ममेकर बोनी कपूर (Bonny Kapoor) ने उनकी मौत के बारे में बात की है. द न्यू इंडियन के साथ एक इंटरव्यू में बनी ने कहा,' यह नेचुरल मौत नहीं थी. यह एक एक्सिडेंटल डेथ थी.'
'मैंने इस बारे में बात न करने का फैसला इसलिए लिया था, क्योंकि जांच-पड़ताल और पूछताछ के दौरान मैंने 24 या 48 घंटे लगातार इस बारे में बात की थी. अधिकारियों को ऐसा करना पड़ा, क्योंकि भारतीय मीडिया की तरफ से उन्हें बहुत प्रेशर आ रहा था.'
बोनी ने आगे कहा, 'आखिरकार उन्हें पता चला कि इसमें कोई बेइमानी नहीं थी. मैं लाई डिटेक्टर टेस्ट समेत कई टेस्ट से गुजरा और जो रिपोर्ट सामने आई, उसमें साफ पता चल गया कि यह एक एक्सिडेंट था.
वह अक्सर भूखी रहती थीं. वह अच्छा दिखना चाहती थीं. वह यह सुनिश्चित करती थीं कि वह अच्छी शेप में रहें. ऑन-स्क्रीन वह अच्छी दिखती भी थीं. जब से उनकी मुझसे शादी हुई, तब से वह कई मौकों पर बेहोश हो चुकी थीं. डॉक्टर कहते रहते थे कि उन्हें लो बीपी है.
यह दुर्भाग्यपूर्ण था. उनके निधन के बाद नागार्जुन शोक जताने के लिए आए थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि उनकी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वह फिर से एक सख्त डाइट पर थीं और इसी वजह से वह बाथरूम में गिर गईं और उनका दांत टूट गया था.'
उनकी बातों से साफ जाहिर होता है कि श्रीदेवी अपने को शेप में रखने के लिए या कह लें कि खुद को फिट दिखाने के लिए वह भूखी रहती थी, जिस कारण वह काफी कमजोर हो चुकी थीं.
ये भी देखें: