भारत की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) की आज यानी 24 फरवरी को छठी डेथ एनिवर्सरी है. इस दिन पूरा भारत उनकी मौत से हिल गया था. भले ही आज हमारे बीच एक्ट्रेस श्रीदेवी नही हैं, लेकिन वह सबके दिलों में आज भी जिंदा है. श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस Kgशी ने फोटो शेयर कर याद किया है.
श्रीदेवी का जब अंतिम संस्कार किया गया था तो उनको सुहागन की तरह सजाया गया था और मुंह में सोने का टुकड़ा रखा गया था. ये तमिलियन परंपरा तांबुल के आधार पर किया गया था. भीड़ के लिहाज से उनका अंतिम संस्कार भारत का चौथा सबसे बड़ा अंतिम संस्कार था.
2018 में दुनिया को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यांगर अयप्पन था. तमिलनाडु के मीनमपट्टी गांव में जन्मी एक्ट्रेस ने 4 साल की उम्र से एक्टिंग करनी शुरु कर दी थी.
10 साल की उम्र में श्रीदेवी फिल्म 'मूंदरू मुदीचू' में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करके साउथ इंडस्ट्री की हिरोइन बन गई थीं. ये पहली बार था जब कोई 10 साल की बच्ची हिरोइन का रोल प्ले कर रही थी.
फिल्म 'मूंदरू मुदीचू' के लिए श्रीदेवी ने 5000 रु. फीस ली थी, इस फिल्म में रजनीकांत नेगेटिव रोल में थे.उनकी फीस 2000 रुपये थी. वहीं लीड एक्टर कमल हासन को 30,000 रुपये फीस मिली थी.
श्रीदेवी ने 16 साल की उम्र में सोलवां सावन हिंदी फिल्म की थी, लेकिन खास फेम नहीं मिला, फिर 4 हिंदी फिल्में रिजेक्ट करने के बाद एक्ट्रेस ने हिम्मतवाला फिल्म से वापसी की, जो सुपरहिट रही. नैनों में सपना गाना भी सुपरहिट हुआ.
फिल्म 'नगीना' को अकेले संभालने के बाद श्रीदेवी देश की पहली फीमेल सुपरस्टार बन गई थीं. इस फिल्म में लेंस लगाने के कारण उनकी आंखों की रोशनी पर असर पड़ रहा था. लेकिन दुआ और दवा के सहारे एक्ट्रेस ने लगन के साथ काम जारी रखा.
फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस का रिकॉर्ड बनाया था. फिर फिल्म 'चांदनी' में 15 लाख रुपये फीस लेकर फिर से अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
खबरों के मुताबिक, श्रीदेवी और मिथुन एक-दूसरे को बहुत चाहते थे, यहां तक गुपचुप शादी भी कर ली थी, जिसकी कोई पुख्ता सबूत तो नही है. लेकिन दोनों का रिश्ता तब टूटा जब मिथुन बोनी और श्रीदेवी पर शक करने लगे. वही श्रीदेवी ने एक बार बोनी को राखी भी बांधी थी, लेकिन मिथुन से काफी अनबन के बाद श्रीदेवी ने कुछ ही बाद बोनी से शादी कर ली.
2028 में श्रीदेवी अपनी बेटी खुशी और पति बोनी के साथ भतीजे की शादी अटेंड करने दुबई गई थीं. जहां से बोनी और खुशी वापस आ गए थे, लेकिन शॉपिंग के लिए श्रीदेवी रुक गई थी. फिर श्रीदेवी के मिस करने पर बोनी उनको सरप्राइज देने के लिए फिर से दुबई पहुंच गए. फिर लंच डेट पर जाने लिए जब श्रीदेवी रेडी होने के लिए बाथरूम गई तो वापस लौट कर ही नही आईं. दरवाजा तोड़ कर सुपरस्टार को बाथटब से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया. डॉक्टरों ने पहले तो हार्ट अटैक बताया फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि नशे की हालत में बाथटब में डूबने से मौत हुई थी. फिर अनिल अंबानी के प्राइवेट जेट से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को बोनी और अर्जुन कपूर मुंबई लेकर आए थे.
ये भी देखें: Naseeruddin Shah का फैंस पर फूटा गुस्सा,बोले- दिमाग खराब कर दिया आप लोगों ने...