Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) को बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) रविवार को याद करते हुए भावुक हो गई. दरअसल, 13 अगस्त को श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर जाह्नवी कपूर ने अपनी मां की पुरानी फोटो शेयर करते हुए एक लंबा इमोशनल नोट लिखा है, जिसमें श्रीदेवी को बर्थडे विश करते कहा कि आप मेरे लिए इस दुनिया की सबसे खास महिला हो.
इसके अलावा जाह्नवी ने श्रीदेवी के कई सुपरहिट गानों को अपनी स्टोरी पर मेंशन किया है और IMDb द्वारा दी गई रेटिंग बताई है.
जाह्नवी ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मम्मा. मैं जानती हूं कि ये आपकी पसंदीदा जगहों में से एक थी, अपनी मां के साथ फिल्म के सेट पर..और आज जब मैं आपके जन्मदिन पर सेट पर हूं तो मैं पहले से कहीं अधिक चाहती हूं कि आप मेरे साथ इस तरह से हों, ताकि हम हर किसी को ये विश्वास दिला सकते कि ये आपका 35 वां बर्थडे है, ना कि 60 वां..और आप मुझे बता सकते हैं कि मैं खुद पर सही मेहनत कर रही हूं या नहीं.'
जाह्नवी ने आगे लिखा, ' मैं आपकी आंखों में ये देखना चाहती थी कि क्या मैं आपको प्राउड फील करवा रही हूं..मेरी कोशिश देखकर आप काफी खुश भी होती. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, आप मेरे लिए इस दुनिया की सबसे खास महिला हो..और मैं जानती हूं कि आप अभी भी हमारे साथ हैं. आप ही हैं जिसके कारण हम आगे बढ़ते रहते हैं. आशा है कि आप आज बहुत सारा पायसम और आइसक्रीम और कारमेल कस्टर्ड खा रहे होंगे..'
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस और कई सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी देखें: Vicky Kaushal: कोलकाता में मैच देखकर वापस मुंबई लौटे विक्की कौशल, एयरपोर्ट पर दिए पोज