Sridevi’s death anniversary: भारत की पहली महिला सुपरस्टार के बारे में अनसुने किस्से

Updated : Feb 25, 2023 00:03
|
Editorji News Desk

Sridevi’s death anniversary: मशहुर अदाकारा दिवंगत श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने एक्टिंग से कई दिलों पर राज किया है. एक्ट्रेस ने एक बाल कलाकार के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अपने शानदार एक्टिंग की वजह से श्रीदेवी भारत की पहली महिला सुपरस्टार बनी. एक्ट्रेस अपने बेहतरिन अदाकारी, अनूठे अंदाज और चुलबुले स्वभाव से अपने दर्शकों के साथ- साथ आलोचकों को भी प्रभावित किया.

आईए आज श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर हम दिवंगत एक्ट्रेस के बारे में कुछ अनसुने तथ्य आपको बताते हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. 

श्रीदेवी का असली नाम

फिल्म इंडस्ट्री में हवाहवाई गर्ल नाम से मशहूर श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 में तमिलनाडु के शिवाकाशी में हुआ था. एक्ट्रेस का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था. एक्टिंग में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम श्रीदेवी रख लिया था.

4 साल उम्र में एक्टिंग 

श्रीदेवी महज 4 साल की थी, जब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर शुरूआत की. उनकी पहली फिल्म 'तुनैवन' थी. अपने पांच दशक से अधिक के करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का मरणोपरांत नेशनल फिल्म ऑवार्ड मिला था. 

'जुरासिक पार्क' में रोल ठुकराया

श्रीदेवी को कथित तौर पर स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'जुरासिक पार्क' में एक रोल पेशकश की गई थी. हालांकि, उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था क्योंकि वे फिल्म में लिड रोल में नहीं थी. उस समय एक्ट्रेस अपने करियर के बुलंदियों पर थी. 

रजनीकांत की ऑनस्क्रिन सौतेली मां बनी

श्रीदेवी एक फिल्म में महज 13 साल की उम्र में 1976 में आई फिल्म 'मूंदरू मुदिचू' में रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी. श्रीदेवी और रजनीकांत ने लगभग 22 फिल्मों में एक साथ काम किया था. 

नहीं आती थी हिन्दी बोलनी

श्रीदेवी के लिए हिंदी फिल्मों में कदम रखना आसान नहीं था, क्योंकि एक्ट्रेस को हिन्दी बोलनी नहीं आती थी. एक्ट्रेस नाज अक्सर उनके लिए डब किया करती थीं. उनकी एक फिल्म 'आखिरी रास्ता' में मशहुर अदाकारा रेखा ने डबिंग की थी. श्रीदेवी ने सबसे पहले अपनी फिल्म 'चांदनी' से अपने डायलॉग्स की डबिंग शुरू की थी. 

पेंटिग का था शौक

श्रीदेवी को आर्ट का बहुत शौक था. एक्ट्रेस एक बेहतरिन पेंटर भी थीं. अपनी ही बनाई हुई पेटिंग्स को नीलाम करके उस पैसे को वह एनजीओ में डोनेट कर देती थीं. उन्होंने अपनी भतीजी और एक्ट्रेस सोनम कपूर की पेटिंग भी खुद बनाई थी. 

श्रीदेवी प्लेबैक सिंगर और प्रोड्यूसर

श्रीदेवी एक्ट्रेस होने के साथ- साथ प्लेबैक सिंगर और प्रोड्यूसर भी थी. 'सदमा', 'चांदनी', 'गराजना' और 'क्षण क्षणम' जैसी फिल्मों में श्रीदेवी ने गाया था. उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'शक्ति: द पॉवर' को प्रोड्यूसर किया था. हालांकि एक्ट्रेस प्रेगनेंट होने के कारण फिल्म में काम नहीं कर पाई थी.

बेटियों का नाम फिल्म के किरदार के नाम पर

श्रीदेवी ने अपनी बेटियों का नाम जाह्नवी और खुशी अपने फिल्म मेकर पति बोनी कपूर की फिल्म 'जुदाई' और 'हमारा दिल आपके पास है' की एक्ट्रेस के रोल के नाम पर रखा था. 

पुरस्कार और सम्मान

भारत सरकार ने 2013 में श्रीदेवी को प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. उसी साल भारतीय सिनेमा की शताब्दी के अवसर पर 2013 में आयोजित एक सीएनएन-आईबीएन राष्ट्रीय सर्वेक्षण में उन्हें '100 साल में भारत की महान अभिनेत्री' के रूप में  वोट दिया गया था. श्रीदेवी को अलग- अलग फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए 5 फिल्मफेयर ऑवार्ड से भी नवाजा गया है.

ये भी देखिए:'Mrs Chatterjee vs Norway' trailer out: Rani Mukerji अपने बच्चों के लिए पूरे नार्वे से लड़ती दिखीं

Sridevi: The Life of a LegendSridevi's death anniversarySridevi

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब