Srikanth: फिल्म 'श्रीकांत' 10 मई को सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए हैं. हाल ही में डायरेक्टर हीरानंदानी ने दैनिक जैगरण से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म पर कोविड की किस कदर मार पड़ी थी.
डायरेक्टर निधि परमार हीरानंदानी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हमें इस फिल्म की शूटिंग 2020 में शुरु करनी थी लेकिन कोरोना आ गया. उसके बाद हर चीज दोबारा शुरु करनी पड़ी, डेट भी दोबारा लेनी पड़ी. फिल्म की शूटिंग अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में होनी थी, लेकिन प्रोटोकाल के कारण हम वहां शूट नही कर पाए. फिर नई जगह देखी.
फिर शूटिंग शुरू करने से 10-12 दिन पहले ही हैदराबाद फिल्म्स एसोसिएशन ने अपने नियमों में कुछ बदलाव कर दिया. इससे हमारी फिल्म का बजट काफी बढ़ गया.
श्री से श्रीकांत नाम करने के पीछे भी कारण बताया कि सुनने में श्री और स्त्री शब्द के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में लोग इसे राजकुमार राव की स्त्री 2 फिल्म से जोड़ने लगे थे.इस गलतफहमी दूर करने के लिए हमने फिल्म का नाम बदल दिया..
श्रीकांत बोला तेलंगाना के हैदराबाद स्थित बोलैंट इंडस्ट्रीज के सीईओ और संस्थापक हैं. साल 2017 में, श्रीकांत बोला को फोर्ब्स मैगजीन ने पूरे एशिया में 30 अंडर 30 की लिस्ट में भी नामित किया था. श्रीकांत का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है.
ये भी देखें: Panchayat season 3: आ रहा है सबसे लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत 3', इस दिन होगी रिलीज