Srikanth OTT Release: राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' अब बॉक्स ऑफिस पर तारीफें बटोरने के बाद यह मूवी ओटीटी पर अपना धमाल मचाने के लिए तैयार है. 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ठीक-ठाक कमाई की थी. अब 5 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म का प्रीमियर होने जा रहा है.
नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'एक ऐसे सपने को देखें, जिसने सीमाओं को चुनौती दी. 'श्रीकांत' असाधारण सच्ची कहानी, कल नेटफ्लिक्स पर आ रही है.'
फिल्म की स्टाराकास्ट
फिल्म में राजकुमार राव ने नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाया था. फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग की खूब प्रशंसा की गई थी. राजकुमार राव के अलावा इस मूवी में उनके साथ अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे केस स्टार्स भी दिखाई दिए थे.
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' ने 6 हफ्तों में लगभग 50.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
ये भी देखें : Hina Khan ने खुद अपने बाल काटकर चेंज किया अपना लुक, देखिए ये इमोशनल वीडियो