Srikanth Movie first look Teaser: राजकुमार राव की अपकमिंग बायोपिक 'श्रीकांत' का फर्स्टलुक रिलीज किया गया है. इस टीजर वीडियो में राजकुमार हूबहू श्रीकांत जैसे दिखाई दे रहे हैं. प्रशंसकों को उनका यह लुक काफ पसंद आ रहा है.फिल्म का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं.
यह फिल्म 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में राजकुमार एक दृष्टिबाधित छात्र के उद्योगपति बनने के संघर्षों को पर्दे पर उतारेंगे.
फिल्म दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की जिंदगी पर आधारित है. श्रीकांत बोला ने दृष्टिहीन होते हुए भी बिजनेस में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और अपनी दृष्टिहीनता को कभी अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया.
फिल्म में राजकुमार के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : टीवी एक्ट्रेस Deepika Singh ने 'Yimmy Yimmy' पर किया धमाकेदार डांस, इंटरनेट पर मचा भारी तहलका