तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म श्रीकांत का ट्रेलर रिलीज हो गया है. राजकुमार राव स्टारर इस ट्रेलर में राजकुमार राव ने दृष्टिहीन फेमस बिजनेसमैन श्रीकांत बोला का रोल निभाया है.
3 मिनट 17 सेकेंड के इस ट्रेलर में राजकुमार राव ने शानदार एक्टिंग की है. ज्योतिका अलाया एफ भी इस ट्रेलर में दमदार दिखीं.
ट्रेलर में श्रीकांत के जीवन के उतार-चढ़ाव और प्रेरणादायक कहानी को दिखाया गया है, जो जोश भर देने वाली है. ट्रेलर में शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से श्रीकांत अपने सपनों के बारे में बताता है. फिर श्रीकांत को एजुकेशन सिस्टम से लड़ते दिखाया गया है, जो दृष्टिहीन है लेकिन साइंस पढ़ना चाहता है. फिर अच्छे कॉलेज में पढ़ने के लिए विदेश जाने में असफल होने के बाद खुद का बिजनेस खोलता है और लाखों लोगों को नौकरी देने लायक खुद को बना लेता है.
ट्रेलर में ह्यूमर और इंस्पीरेशन का तड़का लगाया गया है. ट्रेलर में ये साफतौर पर संदेश देने की कोशिक की गई है कि इरादे मजबूत हो कुछ करने के लिए तो दृष्टिहीनता भी मायने नहीं रखती. ये फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भारतीय बिजनेसमैन श्रीकांत बोला दृष्टिहीन हैं, फिर भी दुनिया भर में अपने काम से पहचान बना ली.
ये भी देखें: Jaya Bachchan Birthday : बिग बी ने आधी रात को मनाया Jaya Bachchan का बर्थडे, अभिषेक ने शेयर किया पोस्ट