श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की अपकमिंग फिल्म 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) मुख्य भूमिका में हैं. अब पिंकविला के साथ इंटरव्यू में श्रीराम राघवन ने फिल्म कास्टिंग को लेकर बात की है.
उन्होंने कहा, 'कहानी के मुताबिक मैं एक अनोखी तरह की जोड़ी चाहता था. मैंने कैटरीना को लीड रोल में लेने के बाद सैफ अली खान से मुलाकात की. लेकिन बाद मैंने फैसला किया वह इस भूमिका के लिए सही नहीं होंगे,क्योंकि मैं कुछ नया करना चाहता था.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उस समय विजय सेतुपति को कास्ट भी नहीं किया था लेकिन कुछ नया करने के इरादे से मैंने सैफ को न कर दिया जिससे वह थोड़ा परेशान हुए थें.' श्रीराम ने यह भी बताया कि, 'मैं एक और एक्टर के पास गया था और उन्हें विजय सेतुपति की भूमिका पसंद आई थी, हालांकि मैं उनके साथ काम कर चुका था लेकिन मैंने उनसे भी बाद में माफी मांगते हुए इंकार कर दिया.'
कैटरीना और विजय को एक साथ कास्ट करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही दिलचस्प और अजीब कॉम्बिनेशन है जो लोगों को एक्साइटेड कर देगा.'
ये भी देखें : Salman Khan ने दिया बर्थडे पर खास तोहफा, भाईजान का दीदार कर खुशी से झूम उठे फैंस