साउथ फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी फिल्म 'RRR' की अपार सफलता के बाद नई फिल्म बनाने का एलान भी कर दिया है. फिल्म का नाम 'मेड इन इंडिया' (Made In India) रखा गया है. ये एक बायोपिक फिल्म होगी, जिसका निर्माण राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता ने किया है. इस बायोपिक का निर्देशन नितिन कक्कड़ करेंगे. खबर के मुताबिक ये फिल्म भारतीय सिनेमा की कहानी बयान करती है. फिल्म में भारतीय सिनेमा के जन्म और उत्थान की कहानी दिखाई जाएगी.
फिल्म से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने लिखा- 'जब मैंने पहली बार इसके कहानी को सुना तो इसने मुझे इतना भावनात्मक रूप से प्रभावित कर दिया जितना किसी और चीज़ ने नहीं की. बायोपिक बनाना अपने आप में कठिन है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी अधिक चुनौतीपूर्ण है. हमारे लड़के इसके लिए तैयार हैं... अत्यंत गर्व के साथ, प्रस्तुत है मेड इन इंडिया...'
राम चरण और जूनियर एनटीआर की 'RRR' की शानदार सफलता के बाद, एसएस राजामौली एक और इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर 'भारतीय सिनेमा के जन्म और उत्थान' की कहानी बताने के लिए उत्सुक हैं. राजामौली के अनुसार फिल्म विशाल पैमाने और कैनवास पर एक महान रचना होने वाली है. लेकिन फिलहाल राजामौली की फिल्म निर्देशित करने की कोई योजना नहीं है.
ये भी देखिए: Parineeti-Raghav Pre Wedding Function: शुरु हुई शादी की तैयारियां, राघव के घर के बाहर का वीडियो हुआ वायरल