फिल्म मेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अपनी फिल्म 'RRR' के ऑस्कर अभियान में व्यस्त हैं. हाल में ही राजामौली ने फिल्म मेकर्स को 'कंतारा' (Kantara) का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म की सफलता के लिए फिल्म के बजट और उसे बड़े पैमाने पर माउंट करने की आवश्यकता नहीं होती है.
राजामौली ने कहा कि, 'बड़े बजट के फिल्मों के बीच अचानक 'कंतारा' जैसी फिल्म आ जाती है और सुपरहिट हो जाती है. अचानक आपको बड़े बजट की फिल्म करने के लिए बड़े पैमाने की फिल्म की जरूरत नहीं है. यहां तक कि 'कंतारा' जैसी छोटी फिल्म भी ऐसा कर सकती है.'
Celebs Wedding 2022: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत इन स्टार्स ने रचाई इस साल शादी
फिल्म मेकर ने बतया कि 'कंतारा' जैसी छोटे पैमाने की फिल्म की सफलता दर्शकों के लिए रोमांचक होती है. उन्होंने कहा कि, 'दर्शकों के लिए यह रोमांचक है, लेकिन फिल्म निर्माताओं के लिए, हमें यह जांचने की आवश्यकता है कि हम क्या कर रहे हैं.'
'कंतारा' इस साल सितंबर में रिलीज हुई थी. फिल्म ने सफलता के मामले में मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन 1' को भी पीछे छोड़ दिया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित हुई थी. फिल्म दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है.
ये भी देखें: Chiranjeevi ने Kajol की फिल्म 'Salaam Venky' की रिव्यू की, फिल्म को बताया मानवीय भावना की विजय