फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इस समय ऑस्कर के लिए अपनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. निर्माता की हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुई थी. जिसमें राजामौली ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पर कॉमेंट्स कर रहे थे.
लेकिन अब अपनी टिप्पणी पर सफाई पेश करते हुए राजामौली ने कहा कि, हां, मैं यह स्वीकार करता हूं कि मेरे शब्दों का चुनाव गलत था. लेकिन ये बात 15-16 साल पुरानी है. मेरा इरादा कभी उन्हें नीचा दिखाने का नहीं था. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं.'
बता दें, हाल ही में एसएस राजामौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें निर्माता, प्रभास की फिल्म 'बिल्ला' के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि, ' जब 'धूम 2' दो साल पहले रिलीज़ हुई थी, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि केवल बॉलीवुड ही ऐसी बेहतर क्वालिटी वाली फिल्में क्यों बना सकता है. क्या हमारे पास ऋतिक रोशन जैसे हीरो नहीं हैं?.'
ये भी देखें : Hrithik Roshan और Sussanne Khan ने बच्चों को किया चीयर, बॉयफ्रेंड Arslaan Goni भी आए नजर
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अभी-अभी 'बिल्ला' के गाने, पोस्टर और ट्रेलर देखे हैं और मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं. प्रभास के सामने ऋतिक रोशन कुछ भी नहीं हैं.' हालांकि, राजामौली ने इस तरह से यह सफाई पेश की लोग उनके विनर्म सवभाव के लिए तारीफ कर रहे है.