एसएस राजामौली (SS Rajamouli ) की फिल्म 'RRR' का गाना 'नाटू नाटू' इन-दिनों सुर्खियों में है. अब इस गाने की वजह से एमएम कीरावनी (MM Keeravaani) को भी पद्मश्री (Padma Shri ) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बीच राजामौली ने सोशल मीडिया पर संगीतकार एमएम कीरावनी को उनके पद्म श्री सम्मान पर बधाई दी. उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें राजामौली और किरावनी बैठे नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए राजामौली ने लिखा, आपके कई प्रशंसकों की तरह मुझे भी लगता है कि काफी समय पहले ही आपके काम को यह पहचान मिलनी चाहिए थी, लेकिन जैसा कि आप कहते हैं कि किसी के प्रयासों को सराहने का प्रकृति का अपना एक नायाब तरीका है.
इससे पहले एमएम किरावनी ने इस सम्मान के दिए जाने पर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'भारत सरकार का नागरिक पुरस्कार मिलने की खबर से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस अवसर पर मेरे माता-पिता और कविता पुसीताना से लेकर कुप्पला बुल्लीस्वामी नायडू तक मेरे सभी गुरुगुओं का शुक्रिया अदा करता हूं.'
प्रसिद्ध संगीतकार मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं, लेकिन हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने काफी काम किया है.
नाटू नाटू गाना ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है. RRR के इस गाने ने 80वें गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का पुरस्कार जीतने वाला पहला भारतीय गीत था. गोल्डन ग्लोब्स में, नाटू नाटू ने पुरस्कार लेने के लिए लेडी गागा, रिहाना और टेलर स्विफ्ट के गाने को पछाड़ा था.
ये भई देखें : Sanjay Dutt और Arshad Warsi फिर नजर आएंगे एक साथ, सामने आया फर्स्ट लुक