SS Rajamouli 'disappointed' over India's Oscar entry: एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीत कर इतिहास रच रही है. ऑस्कर 2023 से कुछ हफ़्ते पहले, निर्देशक ने निराशा व्यक्त की, कि उनकी फिल्म को 95 वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री नहीं मिली.
'RRR' के बजाय निर्देशक पान नलिन की गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' को इस साल भारत की ऑस्कर एंट्री के लिए चुना गया था.
हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में एसएस राजामौली ने कहा, 'जी हां, यह बहुत ही निराशाजनक था लेकिन हम उन लोगों में से नहीं हैं जो चुपचाप बैठकर ऐसा होने देते. जो हो गया, वह हो गया. हमें अब आगे बढ़ना है. मैं इसलिए भी खुश हूं कि छेलो शो भी एक भारतीय फिल्म है और इसका चुनाव भी ऑस्कर के लिए किया गया है. मैं उनके लिए खुश हूं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि सभी को पता था कि 'RRR' के जीतने के चांस अधिक है, यहां अमेरिका में तो सभी को ऐसा लगता है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे पता नहीं कि किस प्रकार कमेटी काम करती है या कमेटी के क्या गाइडलाइन्स है. मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.
राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'RRR' ने हाल ही में दो क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीते. राजामौली की इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब, अवॉर्ड समेत कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.
ये भी देखिए: 'Pathaan' पर बोले John Abraham, 'मुझे लगता है कि पूरी दुनिया Shahrukh को स्क्रीन पर देखना चाहती है