एसएस राजामौली (SS Rajamouli) फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नातू-नातू' (Naatu-Naatu) के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड पाकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में उनके एक बयान ने उन्हें चर्चा में ला दिया है. दरअसल, एक स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली ने कहा है, 'आरआरआर कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है.'
दरअसल अमेरिका में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में राजामौली से पूछा गया, 'क्या 'आरआरआर' बॉलीवुड फिल्म है?. जिसके जवाब में राजामौली ने कहा, 'ये कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है बल्कि एक तेलुगु फिल्म है जहां से मैं आता हूं.' स्क्रीनिंग पर निर्माता ने आगे कहा, 'मैं फिल्म में बेवजह गानों का इस्तेमाल नहीं करता हूं, मैं फिल्म में गानों का इस्तेमाल कहानी को आगे बढ़ाने के लिए करता हूं. अगर आप मेरी फिल्म को अंत तक देखते हैं और 3 घंटे कब खत्म हो जाते हैं तो आपको पता भी नहीं चलता, तो मुझे लगता है कि मैं एक सफल निर्देशक हूं.'
ये भी देखें : Happy Birthday, Sidharth Malhotra: जानिए एक्टर पहले किसको कर रहे थे डेट, दिया था ये गिफ्ट
हालांकि कुछ यूजर्स राजामौली के इस जवाब से प्रभावित हुए. वहीं कुछ यूजर्स को उनका जवाब पसंद नहीं आया. एक यूजर ने संजय लीला भंसाली का वीडियो शेयर किया. जिसमें भंसाली ये कहते नजर आ रहे हैं कि, 'गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय फिल्म है न कि बॉलीवुड फिल्म. यह भारतीय सिनेमा है और हम यहां आकर भारतीय सिनेमा का रिप्रेजेंट कर रहे हैं.'