बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली फिल्म 'RRR' को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'RRR'' के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने शिकागो में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बताया कि उनके पिता विजयेंद्र प्रसाद इन दिनों 'RRR' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.
डायरेक्टर ने यह भी कहा, मेरे पिता ने मेरी सभी फिल्मों की कहानी लिखी है और वह मेरे लिए 'RRR 2' की कहानी तैयार कर रहे हैं. साल 2022 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म 'RRR'' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
ये भी देखें : 'RRR' के ओपनिंग सीन को किया गया 35 दिन में शूट: Ram Charan, 'Akshay Kumar 40 दिन में कर लेतें है फिल्म’
फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट नजर आए थे. फिल्म की कहानी 20वीं सदी की शुरुआत के दो भारतीय स्वतंत्रता सैनानियों पर आधारित है. बता दें कि भारत में इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस फिल्म को जापान में भी रिलीज किया जा चुका है जहां इसे खूब पसंद किया गया.