RRR Won Best International Picture Award: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'RRR' देश ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब धमाल मचा रही है. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म ने अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स 2022 में नई उपलब्धि हासिल की है.
हाल में फिल्म आरआरआर (RRR) ने अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर का पुरस्कार जीता है. अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ने सोमवार को फिल्म का पोस्टर शेयर करके एक ट्वीट किया था. इसमें लिखा था, "द 2022 अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स, सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पिक्चर: RRR.." इसके बाद फिल्म RRR के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट शेयर करके टीम का धन्यवाद करते हुए लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद @ATLFilmCritics.'
पोस्ट के बाद फैंस कमेंट कर मुबारकबाद दे रहे हैं. साथ ही फैंस फिल्म और इसके कलाकारों की भी खूब तरीफ कर रहे हैं.
इससे पहले पिछले हफ्ते ही फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल मेंबेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता था.
RRS आजादी से पहले एक फिक्शन स्टोरी है.मार्च में रिलीज़ हुई आरआरआर ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस पर1,200 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म का हिंदी वर्जन 20 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था.
ये भी देखें : 'Brahmastra' बनी डिज्नी+हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म