SS राजामौली ( SS Rajamouli) की फिल्म 'RRR' को साइट एंड साउंड पत्रिका ( Sight and Sound magazine) द्वारा नामित की गई 2022 की टॉप 50 फिल्मों की ग्लोबल लिस्ट में शामिल है. इसमें शौनक सेन (Shaunak Sen) की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' (All That Breathes) भी शामिल है. 'RRR' को 9वें स्थान पर रखा गया है. साथ ही ये फिल्म अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के सीज़न में काफी आगे चल रही है.
ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट की साइट एंड साउंड पत्रिका, जो अब तक की सबसे महान फिल्मों के एक दशक में एक बार के प्रतिष्ठित सर्वेक्षण के लिए जानी जाती है. इस पत्रिका ने स्कॉटिश फिल्म निर्देशक चार्लोट वेल्स (Charlotte Wells) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'आफ्टर सन' (Aftersun)को लिस्ट में पहले स्थान पर रखा है.
फिल्म 'RRR' ने बॉलीवुड की बेस्ट फिल्में, टॉम क्रूज़ की टॉप गन: मेवरिक (Top Gun: Maverick), डेविड क्रोनबर्ग की क्राइम ऑफ़ द फ्यूचर, केट ब्लैंचेट की टीएआर (TAR), गुइलेर्मो डेल टोरो की पिनोचियो, और एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वन्स जैसी ऑस्कर की उम्मीद रखने वाली फिल्मों को रैंकिंग में पछाड़ दिया है.
ये भी देखें: Happy Birthday Govinda: बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों से बने गोविंदा कॉमेडी किंग