जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की लेकप्रियता अब भारत ही नहीं दुनियाभर में फैल चुकी है. इसी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वेरिएंस फिल्म्स ने फरवरी में फिल्म को अमेरिका के थिएटर्स में फिर से रिलीज करने का फैसला लिया है. यह जानकारी वेरिएंस फिल्म्स ने ट्विटर के माध्यम से दी है.
यह खुशखबरी फैंस को ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन के ठीक पहले दी गई है. फिल्म 'RRR' को ऑस्कर 2023 के लिए 14 श्रेणियों में शामिल किया गया है. ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेशन की घोषणा आज यानि 24 जनवरी को शाम 7 बजे की जाएगी. देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म अपने नाम ऑस्कर कर पाती है या नहीं.
यह फिल्म तेलुगु स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है. अब तक फिल्म ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं.
ये भी देखिए: 'Bholaa' का दूसरा टीजर हुआ रिलीज, महाकाल के भक्त बने Ajay Devgn त्रिसुल से कर रहें हैं वार