डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने हिंदी सिनेमा और फिल्म की कामयाबी के बारे में बात की. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि 'दर्शकों से जुड़ना' बेहद जरूरी है. राजामौली ने यह भी कहा कि जब कॉर्पोरेट्स ने 'हिंदी फिल्म उद्योग में' आना शुरू किया और 'एक्टर-डायरेक्टर को उच्च शुल्क' दिया, तो सफल होने की भूख कम हो गई है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए, राजामौली ने कहा कि ऐसा परिदृश्य वहां मौजूद नहीं है क्योंकि उन्हें 'तैरना या डूबना' है.
फिल्मों की कामयाबी को लेकर बात करते हुए राजामौली ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि यहां कोई सीक्रेट फॉर्मूला (secret formula) है. मैं दो बातें कहूंगा – मूल रूप से दर्शकों के साथ संबंध बनाना और बहुत सहज नहीं होना. यदि आप बहुत सहज हो जाते हैं, तो आप बहुत आत्मसंतुष्ट हो जाते हैं. यदि आपकी फिल्म अच्छा कारोबार करतो आप अनाउंसमेंट करते हैं और नहीं तो आत्मसंतुष्ट हो जाते हैं.'
राजामौली की आखिरी डायरेक्ट की गई फिल्म 'RRR' देश ही नहीं विदेशों में भी खूब धमाल मचा रही है. हाल ही में, आगामी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 के लिए फिल्म 'RRR' को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में और फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
ये भी देखें : Kriti Sanon- Prabhas से Sara Ali Khan-Vicky Kaushal तक, 2023 में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी ये नई जोड़ियां