डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने गोल्डन ग्लोब्स जीत कर डायरेक्टर के उत्साह को कई गुणा बढ़ा दिया है. फिलहाल, राजामौली अमेरिका में 'RRR' की स्क्रीनिंग में भाग ले रहे हैं और ऑस्कर से पहले फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. अब हाल के इंटरव्यू में राजामौली ने अपने आगे के प्लानिंग को लेकर कई बातें की है.
एंटरटेनमेंट वीकली के अवार्डिस्ट पॉडकास्ट के साथ इंटरव्यू में राजामौली ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि हॉलीवुड में फिल्म बनाना दुनिया भर के हर फिल्म निर्देशकों का सपना है. मैं उनसे अलग नहीं हूं. मैं एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हूं.
डायरेक्टर ने आगे कहा कि, 'हॉलीवुड में फिल्में बनाने को लेकर फिलहाल मैं थोड़ा असमंजस की स्थिति में हूं कि मुझे आगे क्या करना है. भारत की बात करें तो मैं यहां पर एक तानाशाह हूं. यहां मुझे कोई नहीं बताता है कि फिल्में कैसे बनानी है. लेकिन, अगर मैंने हॉलीवुड में कोई फिल्म बनाई तो उसके लिए मुझे किसी के साथ मिलकर काम करना होगा.
जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर फिल्म 'RRR' मार्च 2022 में रिलीज हुई थी. बता दें कि राजामौली और उनके फिल्म की तारीफ कई अमेरिकन और ब्रिटिश कलाकारों ने भी की है.
ये भी देखिए: Jr NTR ने हैदराबाद में क्रिकेटर्स युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल के साथ दिए पोज, धनश्री के लिए दिया ऑटोग्राफ