'SSMB 29': एक्टर महेश बाबू (SS Rajamouli) जल्द ही एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'एसएसएमबी 29' में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर चर्चा काफी जोरो शोरो से हो रही है. फिलहाल फिल्म का टाइटल अभी नहीं आया है और इसे 'एसएसएमबी 29' का नाम दिया गया है. अब महेश बाबू के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. '
महेश बाबू ने नहीं ली फिल्म की फीस
महेश बाबू आमतौर पर अपनी फिल्मों के लिए 60 से 80 करोड़ रुपये के बीच फीस लेते हैं. राजामौली के प्रोजेक्ट के लिए विश्लेषकों को उम्मीद थी कि उन्हें और भी अधिक फीस मिलेगी, हालांकि, इन उम्मीदों के विपरीत, ऐसी खबर आ रही हैं कि महेश बाबू ने इस फिल्म के लिए एक रुपये का भी फीस नहीं लिया है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि महेश बाबू और राजामौली फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी शेयर करेंगे. हालांकि इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है.
महेश बाबू अपकमिंग फिल्म के लिए एक जर्मन डॉक्टर के मार्गदर्शन में विदेश में विशेष चिकित्सा-आधारित शारीरिक कसरत से गुजर रहे हैं. बता दें कि हर एक चीज की तुलना में अपनी वे अपनी शारीरिक छवि को सर्वोच्च स्थान पर रखते हैं और वे इन दिनों फिल्मी चरित्र में ढलने के लिए कई प्रशिक्षणों से गुजर रहे हैं, जैसा कि एसएस राजामौली ने कल्पना की थी और उनके पिता, लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा था.
एक्टर 'गुंटूर करम' में आए थे नजर
बात महेश बाबू के वर्क फ्रेंट की करें तो, उन्हें हाल ही में 'गुंटूर करम' में देखा गया था. यह फिल्म 12 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया था. जहां कुछ लोगों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के लिए फिल्म की आलोचना की, वहीं कुछ ने इसे पारिवारिक फिल्म बताकर इसकी सराहना की. फिल्म ने महेश बाबू की लोकप्रियता के कारण बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने फैंस संग मनाया 2023 में सफलता का जश्न, बोले- उन्होंने मुझे यह एहसास कराया कि...