Rhea Chakraborty With Brother Takes Blessing At Ghanteshwar Hanuman Mandir Khar: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को रिया, उनके भाई शैविक और उनके पिता के खिलाफ जारी किया गया लुक आउट सर्कुलर (LOC) रद्द कर दिया है.
कोर्ट से मिली राहत के बाद रिया अपने भाई के साथ खार के श्री घंटेश्वर हनुमान मंदिर पहुंची. जहां एक्ट्रेस ने भगवान की पूजा की साथ ही पैपराजी को पोज भी दिए. इस दौरान एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए पोज देती दिखीं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए गए थे. उन आरोपों में से एक आरोप यह भी था कि रिया और उनके परिवार वालों ने मिलकर सुशांत सिंह को ड्रग्स दिया था. ड्रग केस के इस मामले में रिया के साथ-साथ उनके भाई शोविक और उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. इस बीच बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसी एलओसी को रद्द कर दिया है.
दरअसल, अगर किसी शख्स के खिलाफ LOC जारी किया जाता है तो वह कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नहीं जा सकता.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रिया आखिरी बार फिल्म 'चेहरे' में नजर आई थीं जो सुशांत के निधन के बाद रिलीज हुई थी.अब तक रिया ने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. लेकिन रिया रोडीज शो में बतौर मेंटर नजर आई थीं.
ये भी देखें : Divya Khossla kumar ने हटाया अपने नाम से पति का सरनेम,क्या तलाक ले रही हैं एक्ट्रेस?