मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को दिल्ली पुलिस ने माहौल खराब होने की संभावना के चलते दिल्ली में होने वाले शो के लिए मंजूरी नहीं दी है. इससे पहले मुंबई में भी मुनव्वर फारूकी का शो रद्द हो चुका है.
पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद और हिंदू सेना समेत तमाम संगठनों ने मुनव्वर फारूकी के दिल्ली में होने वाले शो रद्द करने की मांग की थी. हिंदू सेना ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर कहा कि शो को रद्द किया जाए और ऐसा नहीं हुआ तो हिंदू सेना के साथ VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले भी बवाल के डर से मुंबई में भी मुनव्वर के शो को रद्द किया था.
मुनव्वर फारुकी का सिविक सेंटर के केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को एक शो आयोजित होना है. VHP का कहना है कि मुनव्वर फारुखी कॉमेडी के दौरान देवताओं का मजाक उड़ाता है, इसलिए शो नहीं होने देंगे.
गुजरात के जूनागढ़ निवासी स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर पहले भी कई बार धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे हैं. मुनव्वर ने हाल ही में कंगना रनौत का रिएलिटी शो 'लॉकअप' सीजन 1 में जीत हासिल कर सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने पिंक आउटफिट में दिखाया बेबी बंप, इंस्टाग्राम पर लिखा ये कैप्शन