सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पहले डायरेक्टोरियल वेब सीरीज 'स्टारडम' को लेकर अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट में खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग तेजी से की जा रही है. आर्यन ने अब आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. जून 2023 में शुरू हुई सीरीज की शूटिंग मई 2024 के अंत तक खत्म कर ली जाएगी.
मिड-डे की रिपोर्ट में कहा गया कि, आर्यन खान पूरे अप्रैल भर स्टारडम के लिए अंधेरी ईस्ट से लेकर मड आइलैंड के स्टूडियो जैसी जगहों पर शूटिंग में व्यस्त रहे हैं. उन्होंने हाल में ही गोरेगांव में विशाल रॉयल पाम्स में पांच दिनों की शूटिंग पूरी की है. वहीं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो आर्यन और टीम मई के अंत तक वेब सीरीज पूरी कर लेंगे.
आर्यन खान के 'स्टारडम' के लीड एक्टर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म में मोना सिंह अहम किरदार निभा रही हैं. कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में कई बड़े सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है. आर्यन छह-एपिसोड की वेब सीरीज 'स्टारडम' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करेंगे, जिसमें शाहरुख, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की कैमियो भूमिकाएं हैं.
सीरीज का निर्देशन आर्यन खान ने किया है. 'स्टारडम' में लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका में होंगे. इसमें बॉबी देओल और मोना सिंह भी नजर आएंगे. 'स्टारडम' को आर्यन के पिता और सुपरस्टार शाहरुख खान का समर्थन प्राप्त है. सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है.
ये भी देखिए: Met Gala 2024: शो के बाहर हुआ गाज़ा को लेकर जबरदस्त प्रोटेस्ट, Shekhar Kapur ने मीडिया पर लगाए ये आरोप