फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित निर्देशकों में से एक हैं. उनकी फिल्मों में काम करने के लिए कलाकारों का जमावड़ा लगा रहता है.शनिवार 24 फरवरी को उनका बर्थडे धूमधाम से मनाया गया.
इस मौके पर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर , विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा, रानी मुखर्जी समेत कई सितारे डायरेक्टर भंसाली के घर पहुंचे.
आलिया एथिनिक सूट में नजर आई तो उसी कार में बैठे रणबीर कपूर भी सिंपल लुक में दिखे. इस दौरान फिल्म स्टार विक्की कौशल भी इस ग्रैंड पार्टी का हिस्सा बने. सुपरस्टार रणबीर कपूर और विक्की कौशल ने यहां एक दूसरे से मिलते ही एक दूसरे को जोर से गले लगा लिया.
बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग मूवी 'लव एंड वॉर' की स्टारकास्ट पहुंची थी. जिसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट शामिल हैं.
वहीं नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज हीरामंडी की स्टारकास्ट ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख भी डायरेक्टर को बधाई देने घर पहुंचीं. इस दौरान रानी मुखर्जी ने पहुंच कर महफिल में चार चांद लगा दी.
ये भी देखें: Article 370 BO Collection day 2: फिल्म ने कमाई करने में पकड़ी रफ्तार, वीकेंड का उठाया फायदा