Dadasaheb Phalke Award: मुंबई में सोमवार यानी 20 फरवरी को 'दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिलवल 2023' का आयोजन किया गया. जिसमें कई सितारों ने हिस्सा लिया. अनुपम खेर, वरुण धवन, रेखा, आलिया भट्ट, ऋषभ शेट्टी समेत कई सेलीब्रेटी ने इस फेस्टिवल में शिरकत की. फिल्म फेस्टिलवल में कई स्टार्स को सम्मानित भी किया गया.
'कांतारा' के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने भी इस फिल्म फेस्टिलवल में शिरकत की. उन्हें फिल्म के लिए बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया. वहीं आलिया भट्ट को उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. ये सम्मान उन्हें दिग्गज अदाकारा रेखा के हाथों से मिला. हिंदी सिनेमा में रेखा का काफी अहम योगदान रहा है. जिसके लिए उन्हें इस मंच पर अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया.
अवॉर्ड नाइट में दिग्गज कलाकार अनुमप खेर ने भी शिरकत की. इनके अलावा वरुण धवन ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे. अवॉर्ड शो के दौरान फेमस फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री भी पहुंचे. एक्ट्रेस विद्या बालन भी इस अवॉर्ड नाइट में पहुंचीं. जो ग्रीन हैवी वर्क वाले लहंगे में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी.
ये भी देखिए: 'Bholaa' song 'Nazar Lag Jayegi': वराणसी की गंगा किनारे Amala Paul संग रोमांस करते Ajay Devgn