एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने इस बार अपने घर में दिवाली पार्टी रखी थी. इस बीच, भूमि और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर (Sameeksha Pedanekar) की लेटेस्ट फुटेज सामने आई हैं. दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस भूमि ने अपने दोस्तों के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी.
इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं. दोनों बहनें ट्रॅडिनसल लुक में नजर आ रहीं है जहां भूमि ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ मल्टीकलर लहंगा पहना हुआ था. वहीं उनकी बहन ने सिल्वर कलर का लेहंगा पहना हुआ था. पार्टी में रकुल प्रीत सिंह एक्टर जैकी भगनानी के साथ पहुंचीं थीं.
रकुल ने फ्लोरल प्रिंटेड पलाज़ो पैंट और स्लग पहना हुआ था. राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ पहुंचे थे. राजकुमार ने बैंगनी रंग की ब्रोकेड कढ़ाई वाला कुर्ता और पायजामा पहना था. वहीं पत्रलेखा सेक्विन जॉर्जेट साड़ी और एक ऑफ-शोल्डर ब्लाउज में बहुत खूबसूरत लग रही थी.
ये भी देखें : Kareena kapoor khan ब्लैक ड्रेस में अपनी BFF Malaika Arora और Amrita Arora के साथ दिखीं, वीडियो वायरल
बात की जाए स्टार किड की तो भूमि की पार्टी में अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन और शाहरुख़ खान के दोनों बच्चें सुहाना और आर्यन पार्टी में पहुंचे थे.