परफ्यूम ब्रांड के विवादित ऐड पर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और ऋचा चड्ढा तक ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. सितारों ने इस ऐड की कड़े शब्दों में निंदा की है और इस विज्ञापन के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है.
फरहान अख्तर ने लिखा – 'इतना बुरा औऱ माइंड को ट्विस्ट कर देने वाला ऐड है. इस बारे में सोचने की जरूरत है. इस तरह की बॉडी स्प्रे वाले ऐड बनाने से पहले कितने लेवल से पार होकर ये आइडियाज फिल्टर होते हैं. कैसे इसे अप्रूव किया जा सकता है. शेमफुल.'
ऋचा चड्ढा ने भी इस वायरल वीडियो पर ट्वीट किया और लिखा- ‘इस तरह का ऐड बन जाना कोई एक्सीडेंट नहीं है. इस तरह के ऐड बनने में कई तरह के लेयर्स होते हैं. कई सारे डिसीजन लेने वाले होते हैं. क्रिएटिव्स स्क्रिप्ट, एजेंसी, क्लाइंट्स, कास्ट आदि. किसी को भी अजीब नहीं लगा? रेप क्या जोक है आपके लिए?’
ऋचा के इस ट्वीट पर प्रियंका ने लिखा - शेमफुल, डिसगस्टिंग, शर्म आनी चाहिए, उन्होंने कहा कि कितने लोगों को ये ऐड सही लगा होगा? मुझे इस बात की खुशी है कि कुछ लोगों को इस बात का बुरा लगा और ये मुद्दा उठाया गया. साथ ही उन्होंने इस पर कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए.
वहीं स्वरा भास्कर जैसे सितारों ने भी इस विज्ञापन की कड़े शब्दों में निंदा की है. स्वरा ने इसे बनाने के लिए कड़ी सजा की अपील की है.
इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से इस विज्ञापन की सीरीज के वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा.
ये भी देखें :पॉप सिंगर Shakira और Gerard Pique का 12 साल पुराना रिश्ता टूटा, स्टार फुटबॉलर ने दिया धोखा?