काजोल (Kajol) स्टारर फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) की बुधवार को मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी की गई. जिसमें बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. स्क्रीनिंग में आमिर खान, क्रिकेटर युवराज सिंह और बजरंगी भाईजान स्टारर हर्षाली मल्होत्रा, ईशा देओल, शरद केलकर, वत्सल सेठ, इशिता दत्ता, अहाना कुमरा और मधु समेत कई स्टार्स शामिल हुए.
इस दौरान काजोल ग्रे और मरून साड़ी पहने नजर आईं. जबकि विशाल जेठवा ने अपने परिवार के साथ शिरकत की. पार्टी में जिसने सबका ध्यान खींचा वो है सुपर स्टार आमिर खान. 'सलाम वेंकी' में आमिर कैमियो कर रहे हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आमिर खान ने डेनिम जैकेट और मैचिंग पैंट कैरी की थी.
जिसे उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ पेयर किया था. उन्होंने ब्लैक एंड सॉल्ट हेयर्स और दाढ़ी और स्टेटमेंट ग्लास के साथ अपना नया लुक कंप्लीट किया था. आमिर खान का ये ग्रे लुक उन पर जंच रहा था उनका ये लुक काफी वायरल हो रहा है. फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि उम्मीद है कि लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी.
वहीं क्रिकेटर युवराज सिंह भी ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू डेनिम में दिखे. स्क्रीनिंग में काजोल की मां और दिग्गज अदाकारा तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी भी शामिल हुईं.
निर्देशन रेवती ने किया है और फिल्म में काजोल और विशाल जेठवा ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में विशाल काजोल के बीमार बेटे के रूप में नजर आएंगें. ये फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor ने 'शमशेरा' को बताया 'सबसे बड़ी गलती', करना चाहते हैं फिल्मों का डायरेक्शन