Stree 2 release date announced: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि 'स्त्री 2' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. इससे पहले फिल्म को 30 अगस्त को रिलीज किए जाने की खबर थी.
मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस स्वतंत्रता दिवस आ रही है स्त्री फिर से. स्त्री 2, 15 अगस्त को रिलीज होगी. स्त्री 2 की टीजर आज से सिनेमाघरों में मुंज्या के साथ देख सकते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' से होगा. इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हालांकि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर खबर आ रही है इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है.
'खेल खेल में' साल 2024 की मचअवेटिड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, फरदीन खान और वाणी कपूर नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Darshan Thoogudeep: दर्शन को बैन नहीं करेगा KFCC, रेणुका हत्याकांड के बीच की गई थी प्रतिबंध का मांग