Stree 2 teaser: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर मच अवेटिड फिल्म 'स्त्री 2' का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. टीजर में श्रद्धा कपूर का नया लुक और फिल्म की कहानी की झलक देखने को मिलती है.
टीजर में दिखाया गया है कि चंदेरी में स्त्री और उसकी दहशत फिर लौट आई है. अब वो पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर हो चुकी है. वहीं, इस बार दीवारों पर लिखा गया 'ओ स्त्री रक्षा करना'. राजकुमार राव और उनकी गैंग फिर एक बार इस आफत से छुटकारा पाने की कोशिशों में लग गए हैं.
लेकिन उनकी हालत तो तब खराब होती है जब उन्हें पता चलता है कि चीजें इस बार पहले से कहीं ज्यादा कॉम्पलिकेटेड हो चुकी हैं. टीजर में राजकुमार राव के फनी डायलॉग भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म आजादी के मौके पर यानि 15 अगस्त को रिलीज होगी. जहां बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' के साथ होगी.
ये भी देखें : दीपिका-रणवीर लंदन में बेबीमून सेलिब्रेट कर वापस लौटे भारत, मुंबई एयरपोर्ट पर कपल का दिखा स्वैग