Student of The Year 3: फेमस डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने करियर में अब तक कई स्टारकिड्स को लॉन्च किया है. इस कड़ी में अब एक और स्टार किड का नाम जुड़ने वाला है, जो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' (Student of the Year 3) से डेब्यू करेंगी. ये स्टारकिड है संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (shanaya Kapoor).
पिंकविला के मुताबिक, फिल्म निर्माता डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप में फिल्म को एक वेब सीरीज में बदला देंगे. इस बार करण, शनाया कपूर को ओटीटी स्पेस में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.
यह प्रोजेक्ट अभी तैयार नहीं है. इसकी स्टोरी पर काम चल रहा है और इस साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. एक महीने के अंदर शो का डायरेक्टर फाइनल कर लिया जाएगा.
यह प्रोजेक्ट अभी रेडी नहीं है इसकी स्टोरी पर काम चल रहा है और इस साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. एक महीने के अंदर शो के लीड स्टार्स को फाइनल कर लिया जाएगा.
धर्मा इंटरटेनमेंट में इश शो पर तेजी से काम चल रहा है, अब जल्द ही करण जौहर इसके डायरेक्टर के नाम की घोषणा कर देंगे.
हालांकि शनाया ने मोहनलाल की हाल ही में घोषित पैन-इंडिया फिल्म वृषभ के साथ डेब्यू कर लिया है. पर हिंदी सिनेमा में वो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से एंट्री ले सकती हैं. साथ ही शनाया का ओटीटी पर भी डेब्यू हो जाएगा.
ये भी देखें: Monsoon special songs: बारिश के लिए ये हैं बेहतरीन गाने, जिन्हें गुनगुनाए बिना नहीं रह पाएंगे