Student Of The Year Completes 10 Years: वरुण धवन (Varun Dhawan) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को आज पूरे 10 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर बेहद भावकु नजर आए. करण ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है साथ ही एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है.
पोस्ट किए गए वीडियो में करण बताते हैं कि कैसे ये फिल्म उनके लिए खास है. वीडियो में फिल्म के किरदारों की भी झलक नजर आ रही है.
वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा-'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'की शुरूआत एक 'हॉलिडे फिल्म' बनाने के तौर पर शुरू हुई थी. एक फिल्म जो निश्चित रूप से किसी भी सिनेमाई को खास मुकाम तक नहीं पहुंचती है और ना ही उसे तोड़ती है. बल्कि एक ऐसी फिल्म थी जो युवा, मजेदार और मनोरंजक थी. इस दौरान मुझे कभी ये नहीं लगा था कि ये फिल्म मुझे यादों के अलवाा भी और कुछ दे सकती है. इस फिल्म ने सफलता से अधिक मुझे दिया है, मेरे डायरेक्टोरियल आर्काइव में एक फिल्म से कहीं ज्यादा.'
Hema Malini ने 74वें बर्थडे पर रेखा, जीतेंद्र और संजय खान संग दिए पोज, देखिए तस्वीरें
करण ने ये भी कहा कि इस फिल्म ने मुझे मेरे तीन सबसे खास रिश्ते दिए हैं. सिड, वरुण और आलिया मेरा परिवार बन गए है. मैं अपनी मां के बात इन तीनों से हर दिन बात कर सकता हूं. मुझे तब तक कभी नहीं पता था कि मेरे अपने बच्चे होंगे… लेकिन मेरी पहली पिता वाली फिलिंग इन्हीं तीनों के जरिए आई थी.
आई लव यू सिड,आई लव यू वरुण और आलिया आई लव यू (हां, हां मैं जानत हूं मुझे ये बार-बार नहीं कहना चाहिए लेकिन प्यार तो प्यार है.) मैं अपने बच्चों को ये कहता हूं और मैं इन तीनों को भी यही कहता हूं. लव यू टू द मून एंड बैक.'
आलिया, सिद्धार्थ और वरुण स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 62.94 करोड़ की कमाई कर कमर्शियल हिट साबित हुई थी.
ये भी देखें: Bhediya trailer: वरुण धवन के निकले 'रामपुरी जैसे नाखुन और ड्रैकुला जैसे दांत', अब क्या होगा अंजाम?