एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के 'नाटू-नाटू' गाने और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया. इस ऐतिसाहिक जीत के बाद दोनों फिल्मों की टीम को खूब बधाइयां मिल रही हैं. ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (sand artist Sudarsan Pattnaik) ने अनोखे अंदाज में रेत की मूर्ति बनाकर दोनों फिल्मों 'RRR' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बधाई दी.
पटनायक ने मूर्तिकला की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में एक तरफ 'RRR' स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर 'नाटू-नाटू' का हुक स्टेप करते दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के एलिफेंट और बीच में ऑस्कर का स्टेचू बना नजर आ रहा है. साथ ही उन्होंने रेत पर लिखा है 'ऑस्कर के लिए बधाई.'
सोमवार को हुए ऑस्कर अवॉर्ड में एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग तो वहीं 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में अवॉर्ड जीत कर देश का नाम रोशन किया.
ये भी देखें : Naatu Naatu Song: दुनिया पर चढ़ा 'नाटू नाटू' का रंग... झूम उठे कोरियाई एंबेसी के लोग