फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) की सफलता से काफी खुश थे. इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डायरेक्टर डिहाइड्रेशन और इंफेक्शन से जूझ रहे थे. जिसके बाद, उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, सुदीप्तो ने अपनी हेल्थ अपडेट दी और कहा, 'मैं डिहाइड्रेशन और इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती हूं, लेकिन अब सब कुछ ठीक है और मुझे आज अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं डॉक्टर से अनुरोध करूंगा कि मुझे घर जाने दें.' सुदीप्तो ने कहा है कि, 'मैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से अभिभूत नहीं हूं. मैं अभी भी चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोग द केरला स्टोरी देखें.'
ये भी देखें : Vikram Bhatt की बेटी Krishna Bhatt अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ लेंगी फेरे, तय हुई शादी की तारीख