'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने बिजनेस टाइकून और सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय (Subrata Roy) की बायोपिक फिल्म 'सहाराश्री' (Saharasri) की घोषणा की. ये घोषणा उनके जीवन के 75 साल पूरे होने पर की गई है. हालांकि, अभी इसके स्टार कास्ट की घोषणा नहीं की गई है. जल्द ही सुब्रत रॉय की भूमिका वाले किरदार के साथ इसके स्टार कास्ट का एलान भी किया जाएगा.
फिल्म का निर्माण निर्माता संदीप सिंह और पेन स्टूडियो के डॉ. जयंतीलाल गाडा करेंगे. फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी और इसे बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, कोलकाता और लंदन में शूट किया जाएगा. 'सहाराश्री' हिंदी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 18 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे Karan Deol और Drisha Acharya, संगीत से लेकर मेहंदी में मचेगी धूम