14 अप्रैल को ईडेन गार्डन में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान और उनकी दोस्त अनन्या पांडे के साथ आईपीएल मैच देखने पहुंचे. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 8 विकेट से हराया. इस तरह श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को सीजन की चौथी जीत मिली. कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान के साथ बेटी सुहाना खान और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी मैच देखती पहुंची थी.
KKR के जीतने के बाद सुहाना ने एक पोस्ट शेयर कर खुशी जताई है. सुहाना ने खुद मैच देखते हुए और अनन्या के साथ पोज देते हुए फोटोज शेयर की है.
सुहाना खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कैप्शन के तौर पर उन्होंने लिखा, 'जीत रहे हैं घर पर.' इसके साथ ही उन्होंने तीन हार्ट इमोजी भी शेयर की है. इसमें सुहाना की खूबसूरत तस्वीरें देखेंगे जिसमें वो काफी सादगी वाले अंदाज में दिख रही हैं.
अनन्या ने भी सुहाना को बेस्टी बताते हुए पुरानी यादों को शेयर किया और शाहरुख के बेटे अबराम के साथ पोस्ट शेयर किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने 2023 में तीन हिट फिल्मों - 'पठान', 'जवान' और 'डनकी' के साथ सफलता हासिल की. रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं. 'किंग' नामक एक्शन थ्रिलर फिल्म सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित होगी.
इस बीच, आखिरी बार 'खो गए हम कहां' में नजर आईं अनन्या पांडे 'कंट्रोल' और 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' की तैयारी कर रही हैं. वह आगामी शो 'कॉल मी बे' में भी दिखाई देने वाली हैं.
ये भी देखें: Alia-Ranbir Anniversary: आलिया ने पति रणबीर को कुछ इस अंदाज में विश किया शादी की सालगिरह