Suhana Khan and Zoya Akhtar attend Vikram Fadnavis’ birthday bash: सोमवार रात यानी 23 अक्टूबर को सुहाना खान विक्रम फड़नवीस के बर्थडे बैश में शामिल हुईं. जहां उन्हें अपनी पहली फिल्म 'द आर्चीज़' की डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ विक्रम फड़नवीस के जन्मदिन की पार्टी से बाहर आते हुए पैपराजी ने स्पॉट किया. इन दोनों के अलावा अगस्त्य नंदा को भी उनकी बहन नव्या नवेली नंदा और मां श्वेता बच्चन के साथ पार्टी से बाहर आते हुए देखा गया.
सुहाना खान हमेशा की तरह कैज़ुअल ओवरसाइज़्ड सफेद शर्ट में बहुत सुंदर लग रही थीं, जिसे उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम ट्राउज़र के साथ पेयर किया था. सुहाना खान ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, फ्री हेयरस्टाइल और हाथों में फाइल, हरे रंग के हैंडबैग के साथ पूरा किया. वहीं, जोया अख्तर स्लीवलेस सफेद पेप्लम टॉप में नजर आईं, जिसे उन्होंने गहरे नीले रंग की पैंट और एक स्लिंग बैग के साथ पेयर किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से सुहाना बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, खुशी कपूर, डॉट, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा मुख्य भूमिका में हैं. 'द आर्चीज़' को अख्तर और कागती ने अपने होम बैनर टाइगर बेबी फिल्म्स के तहत बनाया है. ये फिल्म इस साल 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है.
येभी देखें : Durga Puja 2023: Katrina Kaif उत्सव में हुईं शामिल, पंडाल में Rani Mukerji के साथ दिए पोज