Shahrukh Khan daughter Suhana Khan buys property: सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अलीबाग में तीन घरों के साथ 1.5 एकड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है. इस जमीन की कीमत 12 करोड़ 91 लाख रुपये है. 2218 स्क्वॉयर फीट जगह पर निर्माण का काम भी हुआ है. जिसका लेन देन 1 जून को हुआ है और इसके लिए सुहाना ने 77 लाख 46 हजार रुपये स्टैंप ड्यूटी दी है.
IndexTap.com की रिपोर्ट के मुताबिक यह जमीन सुहाना खान ने तीन बहनों (अंजली, रेखा और प्रिया) सेखरीदी है. तीनों बहनों को यह जमीन उनके माता-पिता से विरासत में मिली थी. कागजों में सुहाना खान को एग्रीकल्चरिस्ट (किसान) दिखाया गया है.
सुहाना बहुत जल्द 'द आर्चीज़' कॉमिक्स पर बनी फिल्म के साथ एक्टिंग की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जिसका डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया है. इस फिल्म का नाम 'द आर्चीज़' है. ये जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, फिल्म का टीज़र हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था. जो फैंस को काफी पसंद आया.
ये भी देखिए: 'Adipurush': नेपाल कोर्ट ने हिंदी फिल्मों से हटाया बैन, काठमांडू के मेयर फैसले से हुए नाराज