बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. दरअसल, उनकी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अभी रिलीज होनी बाकी है. वहीं सुहाना को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. जहां सुहाना बेहद कूल अंदाज में नजर आईं.
बता दें, सुहाना ग्रे क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जैसे ही सुहाना कार से बाहर निकलती हैं उन्हें देखते ही उनके फैंस वहां उनके साथ सेल्फी लेने के पीछे दौड़ पड़ते हैं. लेकिन सुहाना हमेशा की तरह फैंस को निराश न करते हुए उनके साथ सेल्फी लेती हैं. हालांकि फैंस भी उनके इस जेस्चर से बेहद खुश हैं.
ये भी देखें : Swara Bhasker ने अपने रिसेप्शन में पहना पाकिस्तानी डिज़ाइनर का लहंगा, एक्ट्रेस ने कहा- शुक्रिया
वीडियो के वायरल होते ही कई यूजर्स ने उन्हें प्यारा और विनर्म बताया. बता दें, सुहाना डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म से सुहाना खान के साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं.