Ananya Panday, Navya Nanda bond over cheese toast and kadak chai: एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने रविवार को बचपन की दोस्त और पॉडकास्टर नव्या नवेली नंदा के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताया.दोनों मुंबई के पृथ्वी थिएटर गए. जहां दोनों ने कड़क चाय, पनीर टोस्ट खाए और किताबों की खरीदारी की.
एक्ट्रेस नेइस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. अनन्या ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उसमें नव्या नवेली नंदा उन्हें मुंबई के पृथ्वी थिएटर तक ले जाती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने थिएटर के पास स्थित पृथ्वी कैफे में चाय और पनीर टोस्ट का आनंद लिया और कुछ किताबों की खरीदारी की. अनन्या ने वीडियो को कैप्शन दिया 'कड़क चाय, पनीर टोस्ट, बुक शॉपिंग और नव्या की ड्राइविंग. पृथ्वी संडे'
सुहाना खान जो अनन्या पांडे के साथ एक करीबी रिश्ता शेयर करती हैं और नव्या नवेली नंदा के साथ भी उनकी दोस्त है. उन्होंने अनन्या के इंस्टाग्राम पोस्ट पर 'वाह नाइस' और लाल दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. नेटफ्लिक्स के 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ चुकी अनन्या की मां भावना पांडे ने कमेंट कर हार्ट इमोजी पोस्ट करके उनकी सराहना की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या आखिरी बार 'खो गए हम कहां' में नजर आई थीं.अब उनकी झोली में 'कंट्रोल' और 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' हैं.
वह वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में भी नजर आएंगी. ये सीरीज इशिता मोइत्रा ने बनाई है और कॉलिन डी'कुन्हा ने इसका डायरेक्शन किया है. अनन्या के साथ शो में वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कक्कन जाफ़री, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर समेत कई शानदार कलाकार भी नजर आएंगे.
वहीं, नव्या नवेली नंदा पिछली बार अपनेपॉडकास्ट' What the hell Navya' की वजह से चर्चा में रही थीं. उन्होंनेअपनी मां श्वेता बच्चन के साथ पॉडकास्ट किया था जिसमें जया बच्चन भी मौजूद थीं.
ये भी देखें : सिंगर Shaan ने संगीत के बदलते दौर पर की बात, कहा- आजकल Neha, Badshah जैसे...