Suhana Khan: बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपनी OTT डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें खुशी कपूर (Khushi Kapoor), अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda), वेदांग रैना (Vedang Raina) , युवराज मेंडा (Yuvraj Menda) और मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja) नजर आ रहे हैं.
सुहाना ने पोस्ट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, मिलिए नए 'द आर्ची' गैंग से. जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. बता दें कि पोस्टर पुरानी यादों से भरा हुआ है और 7 मेन किरदारों को स्टाइलिश पोशाक और रेट्रो हेयर स्टाइल में दिखाया गया है.
जोया अख्तर (Joya Akhtar) द्वारा निर्देशित, यह OTT फिल्म फेमस आर्ची कॉमिक्स से प्रेरित है और 1960 के दशक के भारत में फेमस थी.
फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता रीमा कागती ने पहले पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'ज़ोया और मैं दोनों आर्चीज़ को पढ़ते हुए बड़े हुए हैं, इसलिए हमारा कैरेक्टर्स के साथ एक खास संबंध है. मैं 1960 के दशक के भारत में एक लाइव-एक्शन म्यूजिकल में उन्हें रीबूट करने के लिए उत्साहित हूं. यह टाइगर बेबी का पहला सोलो प्रोजेक्ट भी है, जो इसे और भी खास बनाता है.'
'द आर्चीज' से श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी भी डेब्यू कर रही हैं. बोनी कपूर ने ईटाइम्स को बताया, '2018 में जान्हवी के धड़क की शूटिंग शुरू करने के बाद खुशी ने अभिनेता बनने की इच्छा व्यक्त की थी. इसलिए हमने उन्हें 2019 में न्यूयॉर्क फिल्म स्कूल भेजा' अगर श्रीदेवी अगर वह आसपास होती, तो वह उसका समर्थन करती जैसे उसने जान्हवी का समर्थन किया.'
ये भी देखें: Krishna Bhatt Wedding Reception: कृष्णा-वेदांत की शादी के रिसेप्शन में आमिर ने विक्रम भट्ट के साथ दिए पोज