गौरी खान (Gauri Khan) और उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) को कुछ दिनों पहले दुबई के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. उनके साथ संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर (Maheep Kapoor) और बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी इस वेकेशन पर एन्जॉय करने के लिए पहुंचे थे.
शनाया ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'थैंक्स फॉर क्लिक सुहाना'. तस्वीर में देखा जा सकता है की शनाया ने वाइट कलर की मिडी पहना है. महीप ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर दुबई वेकेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उनके साथ गौरी खान नजर आ रहीं है. उन्होंने शनाया का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें शनाया शूज़ खरीदते नजर आ रहीं है.
इस वेकेशन में स्टार किड से मिली बरिहा नाम की एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने सुहाना के साथ तस्वीर शेयर की थी. जिसमें दोनों का फेस काफी मिलता जुलता बताया जा रहा है. यहां तक की सुहाना के फैंस ने भी बरिहा को उनकी हमशक्ल बहन बताया.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने 'Emergency' की शूटिंग सेट से तस्वीर और एक नोट शेयर किया- 'खुद को कहां खो दिया...'
सुहाना जल्द जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं. बता दें कि, इस फिल्म से खुशी कपूर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान और खुशी कपूर के अलावा अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे.