शनिवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की. ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में कई बॉलीवुड सितारों ने KKR को सपोर्ट किया.
इस मैच के दौरान स्टेडियम में सुहाना खान के साथ उनकी गर्ल गैंग अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी थीं. इसके अलावा, सुहाना के क्रिकेट प्रेमी छोटे भाई अबराम भी थे.
केकेआर की सह-मालिकिन जूही चावला भी मौजूद थीं. KKR की जीत का जश्न मनाते बॉलीवुड सितारों के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
सुहाना खान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे केकेआर की शानदार जीत का जश्न मनाती नजर आ रही हैं.
एक क्लिप में, सुहाना को अनन्या, शनाया और अबराम खान के साथ देखा गया. ये वायरल वीडियो तब की है, जब वे मैच के लिए स्टेडयम की ओर बढ़ रहे थे. सुहाना व्हाइट केकेआर टी-शर्ट और डेनिम के ऊपर जैकेट में नजर आईं. वहीं, शनाया उनके साथ व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम में ट्विनिंग करती दिखीं. अनन्या पांडे ने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहनी थी. अबराम के लुक की बात करें तो व्हाइट टी-शर्ट और पैंट के ऊपर पर्पल कलर की जैकेट में नजर आए.
वीडियो में केकेआर के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर शाहरुख खान की लाडली सुहाना और उनकी बेस्टी अनन्या पांडे को खुशी से उछलते देखा गया है. इस दौरान केकेआर की जीत पर चर्चा भी करती नजर आई. उनके साथ में खड़ी केकेआर की ऑनर जूही चावला भी एक्साइटमेंट से हंसती नजर आईं. अबराम की बैठकर मैच देखते हुए कई तस्वीरें भी एक्स पर सामने आई हैं.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी KKR टीम ने 7 विकेट खोकर 16 ओवर में 157 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को 158 का लक्ष्य दिया. MI ने 16 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई.अब 13 मई को KKR का सामना गुजरात टाइटन्स से होगा.
ये भी देखें: Chhaava:Vicky Kaushal ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, शेयर किया सेट की यादों से भरा एक इमोशनल नोट