Suhana With Cousins: एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने हाल ही में अपनी कजिन के साथ फोटो शेयर की है. उनकी बहन के साथ उनकी ये पहली फोटो है जो सोशल मीडिया पर सामने आई है.
जल्द ही 'द आर्चीज' (The Archies) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सुहाना ने रविवार को अपने फैंस को साड़ी में नई तस्वीर दिखाई. होम पार्टी में सुहाना खान के साथ उनकी कजिन आलिया छिबा (Alia Chhiba) और एक दूसरी बहन भी नजर आ रही हैं. सुहाना ने एक लाल साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ में सुर्खियां बटोरीं.
उन्होंने अपने सिग्नेचर मेकअप लुक और खुले बालों से खुद को और भी बेहतर बनाया. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक लाल बिंदी और झुमके पहने.
सुहाना, जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह कॉमिक्स 'द आर्चीज़' का हिंदी वर्जन है और नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया की बनाई 'द आर्चीज़' एक उभरती हुई कहानी है, जो रिवरडेल के बच्चों को भारत में एक नई पीढ़ी से परिचित कराएगी.
ये भी देखें: PM Modi के सामने बजा देशभक्ति गाना जय हो, गाने पर झूमे, फ्रांस के राष्ट्रपति