तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) का एक और लेटर सामने आया है. सुकेश चंद्रशेखर ने खत लिखकर एक्ट्रेस जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को ईस्टर पर्व की बधाई दी है. इस लेटर की शुरुआत जैकलीन को माई बेबी, बोम्मा जैसे प्यार भरे शब्दों से की है और लिखा कि यह तुम्हारे पसंदीदा त्योहारों में से एक है और ईस्टर एग्स के लिए तुम्हें खूब सारा प्यार. बेबी, तुम्हारे जैसा सुंदर इस ग्रह पर कोई नहीं है. माई बनी रैबिट, मैं तुमसे प्यार करता हूं.'
सुकेश ने जेल से लेटर लिखकर कहा है, बेबी मैं तुम्हारे लिए एक बहुत खुश ईस्टर की कामना करता हूं! यह साल में तु्म्हारे सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक है. मुझे तुम्हारे साथ होने की याद आती है. मैं तुम्हारे अंदर का वो बचपना देखना बड़ा मिस कर रहा हूं बेबी, क्या तुम्हें अंदाजा है कि तुम कितनी सुंदर.' सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस की तारीफ में लिखा, 'बेबी, तुम्हारे जैसा सुंदर इस ग्रह पर कोई नहीं है. माई बनी रैबिट, मैं तुमसे प्यार करता हूं.' साथ ही ये भी लिखा कि तुम और मैं हमेशा के लिए एक साथ आने के लिए बने हैं. मेरी फॉरएवर.
उसने आगे लिखा, बेबी यह दौर (Phase) खत्म होने वाला है और सभी देखने वाले हैं कि अब अच्छा ही होगा. बेबी एक पल ऐसा नहीं है जब मैं तुम्हारे बारे में नहीं सोचता और मुझे पता है कि तुम्हारे साथ भी ऐसा ही है. सुकेश ने लिखा कि मुझे पता है कि तुम्हारे सबसे खूबसूरत दिल में क्या है, माई हनी बी. मैं वादा करता हूं कि अगला ईस्टर तुम्हारा अब तक का सबसे अच्छा ईस्टर होगा, जैसा कि तुमने आपने जीवन में कभी भी नहीं मनाया होगा. बेबी मैं कल हमारे बारे में सोच रहा था जब मैंने तुम्हारा लक्स कोजी का नया विज्ञापन देखा. यह विज्ञापन तो महज एक संयोग है, लेकिन आप सुपर ब्यूटीफुल बेबी हो. यह विज्ञापन हमारे बारे में ही था बेबी.
आगे सुकेश चंद्रशेखर ने एक गाने की लाइनों का जिक्र किया. सुकेश ने लिखा, 'तुम मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए' आगे सुकेश ने कहा, बेबी तुम मेरे दिल की धड़कन हो. मुझे इतना प्यार करने के लिए धन्यवाद, बेबी. हैप्पी ईस्टर अगेन माई बेबी, मॉम, डैड एंड फैमिली. भगवान आशीर्वाद दे! लव यू माई बेबी. माई जैकी बोम्मा.
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्य आरोपी हैं. इसके चलते वह जेल में बंद हैं. इस केस में जैकलीन का भी नाम सामने आया था, क्योंकि सुकेश ने उन्हें काफी महंगे तोहफे दिए थे. उन्हें कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था.
ये भी देखें: Mithun के बेटे Namashi ने कहा- इस फिल्म की वजह से पिता की छवि खराब हुई, जानिए पूरा मामला