200 सौ करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में दिल्ली के पटियाला हाउस में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थी. अपने बयान में नोरा ने कहा, 'मैंने सुकेश चंद्रशेखर (Sukhesh Chandrashekhar) की एक पार्टनर पिंकी ईरानी से सुना था कि कई एक्ट्रेसेस सुकेश की गर्लफ्रेंड बनने के लिए मरती हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नोरा ने अदालत में कहा, 'सुकेश ने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहा था. जिसके बदले में उसने मुझे बड़ा घर और एक आलीशान लाइफस्टाइल देने का वादा किया था.' हालांकि नोरा का अपने बयान में कहना है कि वो सुकेश से न कभी मिली थी न ही उन्हें जानती थी. एक्ट्रेस को सारी बातें पिंकी ईरानी के जरिए पता चलती थीं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि सुकेश एलएस कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी में काम करता है. लेकिन मेरा उससे न तो कोई व्यक्तिगत संपर्क था और न ही मेरी उनसे कभी कोई बातचीत हुई.' एक्ट्रेस ने कथित तौर पर यह भी कहा कि, 'वह सुकेश से जुड़े मामले में एक 'पीड़ित' हैं, और किसी भी तरह के मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं थी.
ये भी देखें : Sherlyn Chopra ने लगाए राखी सावंत पर गंभीर आरोप, कहा- चाहती हूं 14 तक रहें न्यायिक हिरासत में
हालांकि, ईडी ने नोरा पर महंगी कार, डायमंड्स और डिजाइनर बैग सहित सुकेश से गिफ्ट्स लेने का आरोप लगाया है. जैकलीन ने भी अपने बयान में बताया था कि, 'सुकेश ने उन्हें महंगी लाइफस्टाइल का लालच भी दिया था. बता दें, इस 200 सौ करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में सिर्फ नोरा और जैकलीन का नाम ही शामिल नहीं हैं. इनके आलावा निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का भी नाम शामिल है.