महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को कानूनी नोटिस भेजा है. दरअसल, हाल में ही मीका ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की इंस्टाग्राम फोटो पर कमेंट किया था, जिसे लेकर सुकेश ने ये कदम उठाया. जैकलीन ने हॉलीवुड एक्टर जीन-क्लाउड वान डेम के साथ तस्वीर पोस्ट की थी
जैकलीन के शेयर किए गए फोटो पर मीका ने कमेंट करते हुए लिखा था कि 'आप बहुत सुंदर लग रही हैं, वह सुकेश से कहीं बेहतर हैं.' इस कमेंट से महाठग सुकेश आहत हो गया और उन्होंने मीका को कानूनी नोटिस भेज डाली. हालांकि मीका ने कुछ देर बाद अपने इस कमेंट को डिलीट कर दिया था, लेकिन डिलीट करने से पहले ही उनका ये कमेंट वायरल हो गया था.
सुकेश के वकील अनंत मलिक ने नोटिस में कहा कि, 'आपने इस बयान के जरिए मेरे क्लाइंट के कैरेक्टर और पर्सनालिटी पर सवाल उठाए हैं. आपके कमेंट के बाद उन्हें मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा है और लगातार मीडिया ट्रायल जैसी चुनौतियों को झेलना पड़ रहा है.
नोटिस में आगे कहा गया कि, 'आपको यह स्पष्ट किया जा रहा है कि इस तरह हमारे मुवक्किल को बदनाम करने और उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए आपकी ओर से यह जानबूझकर किया गया एक हताशापूर्ण कार्य है. आपको निर्देश दिया जाता है कि आप तुरंत हमारे मुवक्किल से बिना शर्त माफी मांगें, किसी भी तरह के झूठे व अपमानजनक बयान देना बंद करें.'
ये भी देखिए: Sonu Sood ने मुंबई में पुलिस के साथ मिलकर बांटे हेलमेट, ट्रैफिक नियमों के पालन करने का किया अनुरोध