करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के लिए एक और लव लेटर लिखा है. सुकेश ने जैकलीन के नए गाने 'यिम्मी यिम्मी' की जमकर तारीफ की और कुछ बड़े दावे किए.
इस गाने को साल 2024 का लव एंथम बताते हुए सुकेश ने दावा किया कि यह गाना उनके बारे में है और कहा कि यह गाना उनके आने वाले के लिए गिफ्ट था. वहीं सुकेश ने फैंस से इस गाने का सपोर्ट करने के लिए कहते हुए इस गाने को अपना खास गिफ्ट बताया. वहीं सुकेश ने अपने प्यार का इजहार करते हुए एक्ट्रेस को होली की शुभकामनाएं दीं.
जेल में रहने के बावजूद वह कई मौकों पर एक्ट्रेस को लव लेटर भेजता रहता हैं. अपने जन्मदिन से पहले, उसने एक बार फिर जैकलीन के नाम अपना पैगाम भेजा है.
अपने लेटर में सुकेश ने लिखा,'बेबी, 25 मार्च को मेरे जन्मदिन के गिफ्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन मैं इसे अपना छोटा जन्मदिन का उपहार कहूंगा. बेबी, यह मेरे जीवन में अब तक मिला सबसे अच्छा उपहार है. मैं जिस उपहार की बात कर रहा हूं, वह आपका नया रिलीज हुआ गाना यम्मी यम्मी है.'
'बेबी, जब मैंने गाना सुना तो मैं दंग रह गया. गाने का हर शब्द, हर लाइन मेरे बारे में है. यह गाना हमारी कहानी और कुल मिलाकर हमारे बारे में है. मुझे यकीन है कि जो कोई भी इसे सुनेगा, वह इससे सहमत होगा. लोगों के पास हमारे रिश्ते के बारे में बहुत सारे सवाल और गलत कमेंट थे. आपने इस गाने को करके सभी को चुप करा दिया है, मुझे यकीन है कि सभी को अपना जवाब मिल गया होगा.'
सुकेश ने आगे कहा, 'बेबी तुम उस गाने में बहुत सुंदर लग रही हो। मेरे दिल की धड़कने बढ़ जाती है, जब भी मैं इसे देखता हूं.'
ये भी देखें: Sidhu Moosewala: टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाई गई सिद्धू मूसेवाला और उनके भाई की फोटो, खुश हुए फैंस